झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन, सीएम चंपाई गोइंग हेमंत सोरेन कमिंग…
रांची: हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद से झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट होने लगी है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें गठबंधन के सभी विधायक और मंत्रियों को उपस्थित होने का फरमान जारी किया गया है।उधर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सभी कार्यक्रमों को तीन जुलाई तक रद्द कर दिए गए हैं। इससे भी यह कयास लगाया जा रहा है कि नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।
वहीं झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम से इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि तीन जुलाई को विधायक दल की बैठक है, इसके लिए हम लोगों को सूचना दिया गया है। विधानसभा चुनाव करीब है और इससे पहले रणनीति भी तैयार करना है। गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन हैं। उन्हें के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाना है। विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं नेतृत्व परिवर्तन की बात पर कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो
विधायक दल की बैठक में सीएम चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने पर चर्चा होगी और बैठक के बाद उनका सीएम पद से इस्तीफा होगा। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए राजभवन में दावा किया जायेगा। इसके बाद एक फिर से राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर हेमंत सोरेन आसीन होंगे। इसके साथ ही फिर से मंत्रिमंडल का गठन होगा। मंत्रिमंडल में नए चेहरे को मौका मिल सकता है। कुछ पुराने चेहरे बदले जा सकते हैं।
हेमंत सोरेन जब जेल गए थे तो अपनी सीट पर चंपाई सोरेन को बिठाया था अब जब वे जेल से बाहर आ गए हैं तो निश्चित रूप से वे राज्य की कमान संभाल सकते हैं। गठबंधन के नेताओं की भी यही इच्छा है। हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से बातचीत किया है। इंडिया गठबंधन में हेमंत सोरेन सबसे लोकप्रिय नेता हैं। विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत के लिए हेमंत सोरेन को सीएम बनना जरूरी है।

