बिहार में कानून व्यवस्था व शराब नीति दोनों फेल, राजनीति से संन्यास लें नीतीश : गिरिराज

पटना : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम की विश्वसनीयता खत्म हो गई है, अब उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने जहरीली शराब से हो रही मौतों के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल हो चुकी है। शराब के कारण राज्य में लगातार लोगों की मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि काम बोलता है, तो आज उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए कि उनकी विश्वसनीयता कम क्यों हो गई है? नालंदा हो या कुढ़नी, नीतीश को सीएम बनाने वाले लोग ही आज उन्हें ही काला झंडा दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को शराब नीति पर फिर से विचार करना चाहिए। वैशाली हो या गोपालगंज, हर जगह लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं।
सहयोगी दल के नेता को शराब भगवान की तरह दिखते हैं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार के सहयोगी दल के नेता (राजद MLC रामबली चंद्रवंशी) बोल रहे हैं कि बिहार में शराब भगवान की तरह है, जो दिखती नहीं लेकिन मिलती हर जगह है। जहरीली शराब से मौत हो रही है और लोग शराब पी रहे हैं फिर भी सीएम नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उनका काम बोलता है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था और शराब की नीति दोनों फेल हो गई है। नीतीश कुमार को कुढ़नी के उपचुनाव में पता चल जाएगा कि उनका काम क्या बोलता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *