नियोजन नीति की मांग को लेकर विधानसभा घेराव के दौरान छात्रों पर लाठी चार्ज
रांची: नियोजन नीति की मांग को लेकर छात्रों ने गुरुवार को विधानसभा का घेराव किया। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बेरीकेटिंग उग्र चारों ने पुलिस ने जगह जगह बेरिकेटिंग लगा दिया था। पुलिस के बेरिकेटिंग पर छात्रों ने घंटों बवाल मचाया। इसके बाद छात्रों ने दूसरे राते से विधानसभा की ओर जाने लगे। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को छात्रों पर लाठी चार्ज और आंसू के गोले छोड़े। इसके बाद छात्र इधर उधर हुए। उग्र छात्रों ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द नियोजन नीति का गठन करें।छात्र नेता का प्रतिनिधित्व कर रहे देवेंद्र नाथ महतो बैरिकेडिंग पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं से युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उग्र छात्र 60:40 नाय चलतो का नारा भी लगाया।

