रामनवमी पर विधि व्यवस्था को लेकर लातेहार डीसी ने पदाधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश
लातेहार :उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक हुई l उपायुक्त लातेहार ने कहा रामनवमी का त्योहार पारम्परिक उत्साह, आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाएं l उन्होंने रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया l भड़काऊ भाषण, डीजे पर विवादास्पद गाना बजा कर, सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य पोस्ट कर विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कारवाई करें l उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु मुस्तैद रहने का निर्देश दिया l
उन्होंने डीजे पर रोक लगाने का निर्देश दिया l उन्होंने छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर करवाई करने का निर्देश दिया l उन्होंने रामनवमी शोभा यात्रा के मार्ग में नीचे झूल रहे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया l साथ ही शोभायात्रा के दौरान बिजली काटने का भी निर्देश दिया l
आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे l साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी l उन्होंने रामनवमी शोभा यात्रा में भीड़ नियंत्रण हेतु वॉलंटियर प्रतिनियुक्त करने की बात कही l
वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया कि अपने क्षेत्र के लोगों को महुआ चुनने के लिए आग नहीं लगाने हेतु जागरूक करें l अप्रैल माह में जंगल में बहुत तेजी से आग फैलती है l जिससे वन सम्पदा को काफ़ी नुकसान होता है l
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार रामनवमी का त्योहार मनाने की बात कही l
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, शांति समिति सदस्य महेंद्र प्रसाद गुप्ता, असीम कुमार बाग एवं अन्य उपस्थित थे l

