स्वर्गीय रामविलास शारदा मेमोरियल कैरम टूर्नामेंट का आयोजन 12 फरवरी से होगा : रोहित शारदा
रांची :श्री राम भरत मिलाप समिति के कार्यालय परिसर पर 25 वर्षों तक समिति के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय रामविलास शारदा की प्रथम पुण्यतिथि पर सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उनकी स्मृति में नए कैरमबोर्ड का शुभारंभ किया गया साथ ही साथ इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन इनकी स्मृति में किया गया, जिसमें बीपी, शुगर एवं अन्य जांच लोगों की निशुल्क की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक बीके विजय एवं सरदार अशोक सिंह ने कहा कि 50 वर्षों का सफर समिति ने तय किया है जिसमें 25 वर्षों से भी अधिक स्वर्गीय रामविलास शारदा अध्यक्ष रहे और समिति को पूरे रांची में एक पहचान दिलाई और इसका वार्षिक उत्सव सिर्फ रांची में ही नहीं पूरे झारखंड में एकलौता ऐसा कार्यक्रम आयोजित होती है जो अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम है जिसमें भाई भाई के प्रेम एवं त्याग को दर्शाया जाता है जो आज के लिए समाज की आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि 12 फरवरी से स्वर्गीय रामविलास शारदा मेमोरियल कैरम टूर्नामेंट का आयोजन समिति के कार्यालय में आयोजित की जाएगी जिसमें पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 45 के वार्ड पार्षद नसीम गद्दी, शिव मंदिर महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव हरिप्रसाद विजयवर्गीय, श्री महावीर मंडल के संरक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता, संस्था के संरक्षक बीके विजय ,सरदार अशोक सिंह, समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा , पीयूष विजयवर्गीय,अमित गुप्ता, प्रकाश बर्मन, कुंदन सिन्हा , राघव शारदा ,देवराज बर्मन ,प्रिंस पांडे ,अरविंदर सिंह खुराना, रुपेश शारदा ,संतोष राम, श्लोक शारदा, रवि अग्रवाल ,बलवीर जैन ,संजय अग्रवाल, संजय सुलतानिया, प्रताप कुमार , कुमुद पांडे ,कृष्ण कुमार अग्रवाल ,पवन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

