नामकुम में जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की गोली मार कर हत्या
रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है। कही पर किसी की भी हत्या कर दी जाती है। इसमें खासकर जमीन कारोबारियों के मौत की कोई गारंटी नहीं है। रविवार को नामकुम में एक जमीन कारोबारी को दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार नामकुम के कव्वाली में रोड पर खड़े मधुसूदन राय ऊर्फ मधु राय को अपराधियों ने दनादन गोली मारकर हत्या कर दी।गोली चलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।