मोदी सरनेम पर अब भड़के ललित मोदी, राहुल पर केस करने की दी धमकी
नई दिल्ली : मोदी सरनेम पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में मामला दर्ज कराने की धमकी दी है। वहीं, खुद को भगोड़ा कहने के लिए ललित मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी मामले में दोषी करार नहीं दिया गया है।
ललित मोदी का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर खुद को दुनिया में खेल के सबसे बड़े इवेंट का आयोजक बताया, जिससे तकरीबन 100 अरब डॉलर की कमाई हुई।
ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं देखता हूं हर ऐरा-गेरा और राहुल गांधी से जुड़ा हुआ शख्स बार-बार मुझे भगोड़ा कहता है, क्यों और कैसे? और कब मुझे इस मामले में दोषी ठहराया गया। मैं पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, मैं एक सामान्य नागरिक हूं और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते हैं।
ललित मोदी ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के खिलाफ तुरंत यूके की अदालत में मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने ट्वीट में कांग्रेस के कई नेताओं को टैग करते हुए दावा किया कि इन नेताओं के पास विदेशों में संपत्ति है और वह इसका पता और फोटो भेज सकते हैं। ललित मोदी ने कांग्रेस नेता आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा और नारायण दत्त तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि कमलनाथ से पूछिए, आप सभी की विदेशों में संपत्तियां कैसे है। मैं पते और तस्वीरें भेज सकता हूं। भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ कि असल लुटेरा कौन है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ये सब करता है, मानो उसे हमारे देश पर शासन करने का अधिकार हो। उन्होंने कहा कि वह भारत लौटने को तैयार हैं, लेकिन तब तक नहीं जब तक कि कठोर कानून नहीं बन जाए।
ललित मोदी ने कहा कि अभी तक यह साबित नहीं हुआ है कि मैंने 15 सालों में कभी एक पैसे की भी हेराफेरी की हो। यह जरूर साबित हुआ है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट किया, जिससे करीब 100 अरब डॉलर की कमाई हुई।