बसंत पंचमी पर महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने दिव्य भव्य अमृत स्नान किया
लखनऊ: बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को करीब 82लाख श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। इस दौरान अलग अलग अखाड़े के साधु संतों ने भी अमृत स्नान किया। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं जगत गुरु स्वामी भद्राचार्य ने भी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही कहा आने वाला समय सनातनियों के लिए काफी बेहतर दिख रहा है। त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार सुबह 8:00 बजे से 62.25 लाख की अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ हाराधालुओं पवित्र स्नान कर चुके हैं।महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृतसर आज बसंत पंचमी अवसर पर हो रहा है। संगम नोज श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी है। महाकुंभ के तीसरे अंतिम अमृत स्नान पर बसंत पंचमी पर संगम में उनकी डूबती लगाने के लिए लोगों का उत्साह देखा जा रहा है।