कुमार ज्ञानेन्द्र को झारखंड में चुनाव की कमान प्रदेश पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये

रांची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी की कमान युवाओं के कंधों पर देने की शुरुआत कर दी है, पहले शरद पवार ने लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था, फिर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राजीव झा को राष्ट्रीय महासचिव सह प्रशासन प्रभारी नियुक्त कर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की शुरूआत की।
अब पार्टी की कार्यकारी अध्यक्षा सुप्रिया सुले (सांसद) ने बिहार के युवा नेता कुमार ज्ञानेन्द्र को झारखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, इस संदर्भ में एक पत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रशासन प्रभारी श्री राजीव झा जी ने आज जारी की है।
ज्ञात हो की कुमार ज्ञानेन्द्र लम्बे समय से पार्टी के युवा शाखा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस में सक्रिय रहे, ज्ञानेंद्र पहले युवा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव भी रहे।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी का एक मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले ज्ञानेंद्र अब चुनाव में झारखंड राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कमान सम्भालेंगे, ज्ञात हो झारखंड में पार्टी के एक विधायक थे और इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है, ऐसे में पार्टी को इस रणनीति का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *