बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में कोजगरा पूजा का आयोजन
रांची :बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में बुधवार को कोजगरा पूजा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा विद्यापति एवं मां जानकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना आरम्भ की गई। वहीं बाबा विद्यापति रचित आरती जय जय भैरवी असुर भयावानी आरती गाकर मां लक्ष्मी की पूजा आरंभ की गई। तत्पश्चात माता लक्ष्मी एवं बाबा विद्यापति की प्रतिमा के पास प्रसाद में पान, मखान, दही, चुरा, चीनी, खाजा, लड्डू आदि से भोग लगाकर पूजा में आए सभी भक्त जनों को प्रसाद के रूप में पान, मखान, दही, चुरा, चीनी, मिथिला का मशहूर खाजा एवं लड्डू, आदि से भोजन कराया गया। साथ ही साथ बाबा विद्यापति रचित भजन गाकर कोजागड़ा पर्व धूमधाम से समिति कार्यालय में मनाया गया। आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, डॉ पंकज रॉय, मृत्युंजय झा, गोपाल ठाकुर, राजेश झा, कैलाश सोनी, अशोक पांडेय रमेश भारती, निशांत झा इशांत झा, महिला मंडली के अध्यक्ष श्रीमती बिंदु झा, कानूनी सलाहकार श्रीमती छवि झा, आदि ने पूजा में सम्मिलित होकर पूजा कोजागड़ा पूजा को धूमधाम से मनाया गया।

