मुरहू में खुला ज्ञान विज्ञान केंद्र,उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने किया शुभारंभ
खूंटी: अब प्रखंड क्षेत्र के नौनिहाल भी निशुल्क कम्पूटर और इंटरनेट का ज्ञान हासिल कर सकेंगे. साथ ही किसान भी अत्याधुनिक खेती की जानकारी ले पाएंगे. जी हां मुरहू पंचायत सचिवालय में बीते शनिवार की शाम ज्ञान विज्ञानं केंद्र का शुभारम्भ हुआ है. प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, बीडीओ सुलेमान मुंडरी, प्रमुख एलिस ओडेया और मुखिया ज्योति ढोढराय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. यह विज्ञान केंद्र यूट्यूब और मिनी लाइब्रेरी से लेस है.इसमें दो कंप्यूटर,एक स्मार्ट टीवी, एक प्रिंटर, दो टेबल और कुर्सी लगी हुई है.यहां पर प्रखंड क्षेत्र के बच्चे कंप्यूटर का ज्ञान ले पाएंगे. साथ ही इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब पर एक्सपर्ट से ज्ञान हासिल कर सकेंगे. मौके पर उप प्रमुख ने कहा कि पंचायती राज्य विभाग की यह अनूठी पहल है. मुरहू पंचायत सचिवालय में ज्ञान विज्ञान केंद्र खुला है. इस केंद्र में पंचायत के अंतर्गत आने वाले बच्चे भाग ले सकते हैं. मुरहू प्रखंड क्षेत्र में चार पंचायतों में ज्ञान विज्ञान कंद्र खिला गया है.जिसमे मुरहू, गुतुहातु,दिगरी और कुंजाला पंचायत है. उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान केंद्र तो खुल गया है. लेकिन प्रशिक्षक नहीं है.जबतक प्रशिक्षक की नियुक्ति नहीं होगी तो बच्चों को कौन पढ़ायेगा. आस पास गाँव के किसानों को भी यहां अत्याधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.यह ज्ञान विज्ञान केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा.

