9अप्रैल का राशिफल और पंचांग जानिए पंडित सुनील तिवारी से……
1.मेष राशि आज आपको अपने कार्यों में भागदौड़ ज्यादा करना पड़ेगा धन की हानि होगी
2.वृष राशि आज आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे धन का लाभ होगा समय अनुकूल है
3.मिथुन राशि पत्नी के सहयोग से धन लाभ होगा माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
4.कर्क राशि आज बच्चों के तरफ से शुभ समाचार मिलेगा घर में दूर के मेहमान आ सकते हैं
5.सिंह राशि घर में शांति का माहौल बनाए रखें पतला हो सकता है दोपहर बाद में अच्छा है 6.कन्या राशि व्यापार में लाभ मिलेगा कहीं भूमि खरीद सकते हैं समय अनुकूल है
7.तुला राशि आज आपको पुराने बीमारी से निजात मिलेगा माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा धन लाभ होगा
8.वृश्चिक राशि आज आप अपने कार्य को लेकर बहुत व्यस्त रहेंगे जिससे मानसिक अशांति रहेगी धन लाभ का योग बन रहा है
9.धनु राशि आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए लंबी दूरी की यात्रा से बचना चाहिए समय मिलाजुला रहेगा
10.मकर राशि किसी कार्य को करने से पहले विचार करें नहीं तो हानि की अपेक्षा है
11.कुंभ राशि आज का दिन आपके लिए अति उत्तम है मित्रों के सहयोग से धन लाभ होगा लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है
12.मीन राशि घर में खुशी का माहौल रहेगा मेहमान आ सकते हैं पुराना फंसा हुआ धन मिलेगा
9.4.2022 का पंचांग. तिथि अष्टमी 25:23:20
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र पुनर्वसु 28:29:34
योग अतिगंड 11:22:32
करण विष्टि भद्र 12:16:33
करण बव 25:23:20
वार शनिवार
माह (अमावस्यांत) चैत्र
माह (पूर्णिमांत) चैत्र
चन्द्र राशि मिथुन 21:49:47
चन्द्र राशि कर्क 21:49:47
सूर्य राशि मीन
रितु वसंत
आयन उत्तरायण
संवत्सर शुभकृत
संवत्सर (उत्तर) राक्षस
विक्रम संवत 2079
विक्रम संवत (कर्तक) 2078
शाका संवत 1944
सौर प्रविष्टे 26, चैत्र
सूर्योदय 05:34:47 सूर्यास्त 18:06:01
दिन काल 12:31:13 रात्री काल 11:27:51
चंद्रोदय 11:13:51 चंद्रास्त 25:19:31मुहूर्त
राहू काल 08:43 – 10:17 अशुभ
यम घंटा 13:24 – 14:58 अशुभ
गुली काल 05:35 – 07:09
अभिजित 11:25 -12:15 शुभ
दूर मुहूर्त 07:15 – 08:05 अशुभ

