ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी का अपहरण
अनूप कुमार सिंह
खुसरूपुर।बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह 9.15 बजे पूर्णियां हटिया कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक का अपहरण कर पुलिस को चुनौती दी है।बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक को स्वजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया।उन्हें गया में योगदान देना था।हथियारबंद अपराधियों ने कोशी से दीपक को जबरन उतार लिया।नजाकत को भांपते हुए दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागने लगे।भागने के दौरान ही फोन पर पटना के बारे में वह अपने परिजनों को बताने लगे।फोन की सूचना पर अम्बा से उनके स्वजन खुसरूपुर पहुंच। जीआरपी और स्थानीय थाना को सूचना दी गई।दीपक के चचेरे भाई हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादी सुदा हैं। और उन्हें दो बच्चे भी हैं।फिलहाल वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी से वे आरडीओ के लिए चयनित हुए हैं।जीआरपी ने बताया कि दीपक की मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृत दीपक कुमार पाठक बख्तियारपुर में बरामद हो गए हैं।बाढ़ एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह द्वारा थाना पर पूछताछ की जा रही है। इधर जी आर पी ने बताया कि यह मामला संदिग्ध है। और श्री पाठक द्वारा खुद के अपहरण का स्वांग रचा गया है। वह नई जगह पर पोस्टिंग नहीं चाहते थे। और इस मामले में अपने पाटीदारों को फसाने की योजना बनाई थी। हालांकि पूरी पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। अगर मामला सत्य निकला तो श्री पाठक पर प्राथमिक दर्ज कर उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

