मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत खूंटी के विधायक और अधिकारी पहुंचे डोंबारीबुरू
खूंटी: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,उपायुक्त लोकेश मिश्र,जिले के एसपी सहित कई पदाधिकारी डोंबारीबुरू शहिद स्थल पहुंचे। साथ ही भूत और चकोर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीरों का वंदना, शपथ ग्रहण,शिलाफ्लम का उद्घाटन और वसुधा वंदना कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही डोंबारीबुरू में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

