एचईसी विस्थापित रैयतों के बीच खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने भूमि का पर्चा वितरण किया

रांची : खिजरी विधान सभा के विधायक राजेश कच्छप ने सोमवार को एचईसी विस्थापित रैयतों के बीच बन्दोबस्त भूमि का पर्चा वितरण किया। साथ ही अनाबध्द निधि से सतरंजी बाजार से थामस हंस के घर तक 500 फीट पीसीसी पथ का शिलान्यास। इस मौके पर नामकुम अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति, अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार झा उपस्थित हुए। वहीं विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की धरोहर एचईसी के निर्माण में रैयतों की भूमि गई थी। जिसका पर्चा आज दिया जा रहा है। विस्थापितों के वंशज को प्रमाण पत्र बनने में जो कठिनाई हो रही थी अब पर्चा मिल जाने से सहूलियत से बन जायेगा। झारखण्ड में आज तक पूर्ववर्ती सरकार ने इतनी बड़ी जटिल समस्या पर ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार बनने के बाद ही विस्थापितों के लिए कैसे विकास किया जायेगा इसकी योजना बनाने लगी। आज इसी का उदाहरण है कि हमारे सरकार पर्चा वितरण का काम कर रही है।
मौके पर नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, वार्ड 53 के पार्षद निर्मला गाड़ी, अंचल अधिकारी विनोद प्रजापति, अंचल निरीक्षक श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी मीरा सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत कच्छप, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव लाल मोहित नाथ शाहदेव, रांची जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेरी तिर्की, मुखिया जीता कच्छप, पंचायत समिति सदस्य मंगरा कच्छप, सुनील उरांव, पंचू तिर्की, मादिया तिर्की, माधो कच्छप, तेलोस्फोर मिंज, इरफान, शाहिद, राजू कच्छप, शंकर टोप्पो, कर्मचारी संदीप प्रजापति, पितरुस लकड़ा, छोटू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *