रबींद्र नाथ महतो दूसरी बार स्पीकर बनने पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बधाई दी
रांची/नामकुम:- झारखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो निर्विरोध स्पीकर पद पर चुने जाने पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने बुके देकर स्वागत किया। रबींद्रनाथ महतो ने सभी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया।

