कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री बैद्याथ राम को दिया ज्ञापन
रांची:कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षकों ने मंगलवार को अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता मंत्री बैद्यनाथ राम को उनके सरकारी आवास पर सौंपा है।
ज्ञापन देने आई शिक्षिका ने कहा कि समायोजन,वेतन वृद्धि, ईपीएम और पेंशन ,सहित पांच सूत्री मांग पिछले
19 सालों से लंबित है। हम लोग अपना काम बेहतर ढंग से कर रहे हैं।लेकिन राज्य सरकार हम लोगों की मांगों को अनदेखी कर रही है। बार बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। अब तक हम लोगों की नियमावली नहीं बनी है। साथ ही वेतन में वृद्धि,और अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही है।
शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने हम लोगों की बातों को ध्यान से सुना है। मंत्री ने कहा कि समय कम है और आप लोग बहुत देर से आई है। फिर भी जहां तक होगा आप लोगों की मांगों की फाइल को देखने के बाद इसपर फैसला लूंगा।

