कर्मजीतराम राम ने किया योगदान तो कृष्णा राम को दी गई विदाई
राजेश कुमार
बैरिया: प्रखंड मुख्यालय में सोमवार का दिन विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन । एक तरफ जहां नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मजीत राम ने योगदान किया तो तत्कालीन वीडियो कृष्णा राम को प्रखंड कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा विदाई दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि तत्कालीन वीडियो कृष्णा राम का समय से कार्यालय आना और जाना यह दर्शाता है कि वे अपने कार्यों के प्रति कितने वफादार थे। इस कार्य के लिए लोगों ने काफी सराहना की । सब का यही कहना था कि साहब समय से आते थे और कामों का निष्पादन सही समय पर कर देते थे। उनके कार्यकाल में गरीब,वृद्धि, विकलांग लोगों का बहुत भला हुआ है। इनके कार्य काल मे सभी को एक समान दर्जा मिली है । उनके इस कार्यकाल से सभी प्रखंड वासी संतुष्ट हैं। वही कृष्णा राम ने कहा कि प्रखंड कर्मियों व जनप्रतिनिधियों से बहुत ही सहयोग मिला जिसके बल पर वे अपने कार्यों को स्वच्छता से निष्पादन करते रहे। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा जो उन्हें स्नेह मिला है वे कहीं भी रहे इसको भूल नहीं पाएंगे। सभी जनप्रतिनिधियों के मुख में एक ही बात थी कि हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम आने वाले समय में जिले में उच्च स्थान प्राप्त कर कर पहुंचे वही पदस्थापित वीडियो कर्मजीत राम का स्वागत किया गया। इस मौके पर पदस्थापित वीडियो ने उपस्थित कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को अस्वस्थ किया कि प्रखंड की गरिमा को बनाए रखेंगे। और पूरा प्रयास करेंगे की उनके कार्यकाल में उनके कार्यों से किसी को कोई कष्ट ना हो। मौके पर अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष प्राणय कुमार, प्रखंड के प्रधान लिपिक सत्येंद्र नारायण,नाजीर नवदीप कुमार, सहीत सभी आवास सहायक एवं सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

