24 जून को रिलिज होगी करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो, याचिका खारिज
रांचीः निर्माता -निर्देशक करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को रिलिज होगी। रांची सिविल कोर्ट के कमर्शियल कोर्ट ने फिल्म रिलीज करने का आदेश दे दिया है. साथ ही इस मामले विशाल सिंह द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस एमसी झा की कोर्ट में हुई. इसके पहले कोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग करायी थी. करण जौहर की ओर से अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने कोर्ट में दलील पेश की. बताते चलें कि याचिकाकर्ता विशाल सिंह कहानी चोरी करने की शिकायत की थी।

