मांडर प्रखंड के तेसकानी कुंबाटोली में करम पूजा महोत्सव का आयोजन
रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारीगण रविवार को मांडर प्रखंड के तेसकानी कुंबाटोली में आयोजित “करम पूजा महोत्सव” में सम्मिलित हुए। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के संयोजक सह मांडर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी विमल कच्छप ने अपने पैतृक गांव तेसकानी कुंबाटोली के अखरा में पूजा-अर्चना की तथा करम डाली को प्रणाम कर झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, शांति और उन्नति की कामना की। विमल कच्छप ने बताया कि करमा पूजा महोत्सव में गांव की युवतियों ने शनिवार को दिन भर उपवास रखकर एक-एक घंटा पर रखा गया करमा के डाली को गांव के अखरा में सात-सात बार जावा को जगाया। वहीं शनिवार को देर शाम होते ही स्नान कर नए-नए कपड़े पहनकर गांव के आखरो में युवतियां व महिलाएं पहुँची। जहां पर करमा के डाली को उपवास युवतियों ने पाहन के द्वारा अपने-अपने भाइयों के लम्बी आयु और सुख-समृद्धि के लिए पूज-अर्चना कराई। वही पाहन द्वारा केकर करम, भैया के धरम पूछते हुए करमा का महत्व बताया। पूजा पाठ के बाद दर्जनों युवतियों व महिलाओं ने हाथ को डांड़ जोड़ कर परंपरागत करमा के गीत गाकर नृत्य भी किया। पुरुषों व युवकों ने मांदर, ढोल, नगाड़ा के साथ झारखंडी झूमर गा गाकर महिलाओ के साथ रात भर एवं रविवार को दिनभर नाचते गाते रहें। रविवार को शाम में गांव के अखरा से करमा के डाली को उखाड़ कर गांव के जलाशय में विसर्जित किया गया। मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारियों ने आदिवासी पारंपरिक वाद्य मांदर बजा कर नृत्य किया। परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने सम्पूर्ण आदिवासी समाज को करमा पूजा के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ हीं साथ समाज के लोगों से आने वाले पीढ़ी को अपनी सभ्यता-संस्कृति से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रूप से सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुंडा, विमल कच्छप, दीपक जायसवाल समेत आदिवासी समाज के सैकड़ों पुरुष-महिलाएं उपस्थित थे।

