पटना में अग्निपथ स्कीम पर कन्हैया कुमार बोले, बिहार में होगा सत्याग्रह
पटनाः कांग्रेस लगातार अग्निपथ स्कीम के विरोध में हमलावर होती जा रही है। रविवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भी इस स्कीम को लेकर केंद्र पर हमला बोला। कहा सेना में ठेकेदारी प्रथा को लागू करने करने की साजिश हो रही है। ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। वन रैंक वन पेंशन की बात कही गई थी लेकिन अग्निपथ के जरिए नो रैंक, नो पेंशन केवल टेंशन वाली स्कीम केन्द्र सरकार की तरफ से लागू कर दी गई है। इंटक के त्रिवार्षिक सम्मेलन को लेकर सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार के 243 विधानसभा में अग्निपथ को लेकर कांग्रेस सत्याग्रह करेगी। केन्द्र सरकार की तरफ से जीएसटी में 36 बार से ज्यादा बदलाव किए गए। कृषि कानून के वक्त भी यही हुआ। कृषि कानून के विरोध के दौरान 700 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी। एक साल से ज्यादा किसानों ने संघर्ष किया। इस दौरान किसानों पर कई तरह के आरोप लगाए गए। लेकिन किसानों के दबाव में कानून वापस लेना पड़ा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए। ये योजना देश के भविष्य के खिलाफ है।

