कल्पना सोरेन का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया,मोबाइल से ही लातेहार की जनता को किया संबोधित
लातेहार: झामुमो की स्टार प्रचारक गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सोमवार को लातेहार नहीं जा पायी। उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इल्जाम है कि उनके चॉपर को उड़ान बरने की इजाजत ही नहीं दी गयी। लातेहार में कल्पना को चुनावी सभा को संबोधित करना था। इस चलते वे घाटशिला में ही अपने हेलिकॉप्टर में बैठ कर अपने मोबाइल फोन से ही जनता को संबोधित किया। कल्पना ने कहा कि लातेहार की जनता को फोन से ही संबोधन करने को विवश होना पड़ा। लातेहार समेत झारखंड की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार और भाजपा के निर्देश पर झारखंडियों को कैसे अपमानित किया जा रहा है। सदियों से झारखंड इसी शोषण और अत्याचार से तो लड़ता आया है, लेकिन अब और नहीं। भाजपा को उसके षड्यंत्र का करारा जवाब मिलेगा।
कल्पना सोरेन ने मोबाइल के माध्यम से संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोली। साथ ही कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है। मेरा हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने नहीं दिया गया। इससे मैं कई सभा को संबोधित करने से वंचित रह गई। लातेहार में उपस्थित जनसभा को उन्होंने कहा कि इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम को वोट कर जिताएं और हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करे।