2 नवंबर को कल्पना सोरेन लातेहार के चंदवा में करेंगी चुनाव प्रचार
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है।पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को विधानसभा की 43 सीटों पर होना है।वहीं दूसरी चरण का मतदान 20 नवंबर को विधानसभा की 38 सीटों पर होना है। नामांकन वापसी के बाद एनडीए और इंडिया गठंबधन के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं।इसी क्रम में 2 नवंबर को गांडेय विधायक सह इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन लातेहार जिले के चंदवा प्रखण्ड के जमीरा पंचायत में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। कल्पना सोरेन लातेहार से झामुमो प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के लिए वोट की अपील करेंगी। झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव ने कहा कि चुनाव प्रचार रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस रैली में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चुनावी जनसभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन,मंत्री बैद्यनाथ राम और झामुमो के कई नेता संबोधित करेंगे।

