12 जुलाई झारखण्ड के लिए ऐतिहासिक दिन होगा : संजय सेठ
535 करोड़ की लागत से रातू रोड में एलिवेटेड काँरिडोर निर्माण का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
रांची : राजधानी रांची के रातू रोड में लोगों को जाम से मुक्ति के लिए 535 करोड़ की लागत से एलिवेटेड काँरिडोर का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास पीएम मोदी 12 जुलाई को देवघर से ऑनलाइन करेंगे.इसके साथ ही रांची रेलवे स्टेशन में 447 की लगत से जीर्णोद्धार का कार्य भी होगा.इससे रांची रेलवे स्टेशन और भी अधिक आकर्षक दिखेगा. रविवार को स्थानीय सांसद संजय सेठ ने पत्रकारवार्ता कर इसकी विस्तृत जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि राजधानी रांची के लोगों को रातू रोड में हमेशा जाम से दो चार होना पड़ता है.देखते ही देखते रातू रोड बिजनस हब बन गया है.एलिवेटेड काँरिडोर निर्माण होने के बाद इस क्षेत्र का और अधिक विकास हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि सिंगल पीलर पर यह फ्लाईओवर बनेगा.सर्ड से और उधर इटकी रोड,दोनों ओर से फ्लाईओवर उठेगा. यह सीधे जाकीर हुसैन पार्क के पास उतरेगा. इतनी बड़ी सौगात रांची के लोगों को मिलने वाला है. खासकर रातू रोड के लिए 12 जुलाई दीपावली का दिन होगा. इतनी बड़ी सौगात पीएम मोदी देने वाले हैं.
श्री सेठ ने कहा कि रातू रोड में फ्लाईओवर का सौगात तो केंद्र सरकार ने दे दिया, अब राज्य सरकार को फ्लाईओवर निर्माण होने तक इस रोड से गुजरने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा. हमलोगों की कोशिश होगी की पुल निर्माण का कार्य दो साल के अंदर हो जाय.
वहीं रांची रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार पर कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन रांची होगा. यहां पर आरओबी का निर्माण होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
वहीं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान पर उन्होंने कहा कि बीते 6 महीने से अधिक हमारा यह अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत हमने एक मुहीम शुरू किया है. रांची लोकसभा क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें,बिलकुल नहीं करें ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित पर्यावरण दे सके. हमने अपने लोकसभा क्षेत्रों में 50 हजार से अधिक जूट का थैला लोगों के बीच मुफ्त में वितरित किया है. हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा.