जयप्रकाश नारायण को 44वां पुण्यतिथि पर जेपी विचार मंच ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रांची: जेपी विचार मंच ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनके 44वां पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जेपी विचार मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार मल्लिक ने कहा कि जेपी ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि वे आंदोलन के क्रांतिकारी नायक थे। उनका सारा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा ।भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर उन्होंने आंदोलन की नींव को पूरे भारत में फैलाया और लोकतंत्र में अधिनायकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद कर जन जन को क्रांति के माध्यम से लोकतंत्र को नवजीवन दिया।
इस अवसर पर जेपी विचार मंच के सचिन सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सभा के रांची जिला अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहां कि जेपी सत्ता के चरित्र में संपूर्ण क्रांति चाहते थे। सत्ता परिवर्तन उनका उद्देश्य नहीं था उनका उद्देश्य था व्यवस्था परिवर्तन लेकिन यह परिवर्तन सत्ता परिवर्तन तक ही सीमित रह गया आज भी यह आंदोलन अधूरा है शरीर नश्वर है। लेकिन उनके विचार सदा अमर है कोई न कोई उनके सपनों को जरूर पूरा करेगा।

