जोगबनी SSB ने नशीली दवा के साथ दो लोगों को पकड़ा
गणादेश रिपोर्टर
बथनाहा : भारत नेपाल सीमा का जोगबनी बॉर्डर स्मगलिंग हेतु एक संवेदनशील इलाका है। भारत नेपाल मैत्री का लाभ उठा स्मगलर आसानी से प्रतिबंधित वस्तुओं को सीमा पार कर ले जाते हैं। ताजा खबर मंगलवार की है, जब जोगबनी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लड़कों को 220 बोतल कोडिनयुक्त नशीली सीरप के साथ पकड़ा है। जोगबनी एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि दो लड़के बाइक से प्रतिबंधित दवा के साथ बॉर्डर की ओर बढ रहे हैं। सीमा पर अवस्थित रेलवे स्टेशन परिसर में ही एसएसबी जवान घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही बाइक बॉर्डर क्रॉस किया उसे घर दबोचा। जांच के बाद झोले से 220 बोतल नशे में प्रयुक्त डायलेक्स डीसी कफ सीरप बरामद किया गया।आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद मोटर साइकिल सहित दोनो आरोपी युवक को जोगबनी थाना के हवाले कर दिया गया।