चतरा,पलामू और लातेहार से आए जेएमएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, मिला टास्क
रांची: विधानसभा चुनाव में हार सीट पर शत प्रतिशत पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों के साथ मैराथन बैठक जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को सोहराय भवन में पार्टी की बैठक में लातेहार, चतरा और पलामू के जिला अध्यक्ष,प्रभारी और पंचायत स्तरीय के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। बैठक में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बैठक में आए कार्यकर्ताओं के मन में राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में उठ रहे जिज्ञासाओं को शांत किया तथा संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही।
उक्त बैठक में चतरा, पलामू एवं लातेहार जिला के जिला समिति के सभी पदाधिकारी, वर्ग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव, नगर/महानगर समिति के पदाधिकारी, प्रखंड समिति के पदाधिकारी तथा पंचायत समिति के अध्यक्ष तथा सचिव शामिल हुए।

