राज्यसभा चुनाव में झामुमो ने चौंकाया, महुआ मांझी होगी उम्मीदवार
रांचीः झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झामुमो ने चौंकाया है। झामुमो ने अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री महुआ मांझी को उम्मीदवार बनाया हैष। सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन के सहयोग से सरकार चल रही है। पार्टी के अंदर इस मामले में काफी विचार-विमर्श किया गया। नई दिल्ली में जो बातें हुई, उससे पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के समक्ष रखा गया। उनके आदेशानुसार महुआ मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है।राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद महुआ मांझी ने कहा कि मैं उच्च सदन में झारखंड की आवाज बनूंगी और यहां के लोगों की सेवा करूंगी. बताते चलें कि राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में जीत के लिए पहली प्राथमिकता का 27 मत जरूरी होगा. ऐसे में 30 विधायकों वाली पार्टी जेएमएम के लिए एक सीट पक्का है. वहीं बंधु तिर्की के आउट होने के बाद प्रदीप यादव को मिलाकर विधायकों की संख्या 17 है, वहीं बीजेपी में बाबूलाल मरांडी को मिलाकर विधायकों की संख्या 26 है। इसके अलावा सहयोगी दल आजसू के दो विधायक हैं। इस गणित के हिसाब से बीजेपी भी एक सीट कंफर्म मान रही है। वहीं दूसरे दलों में एनसीपी के एक, माले के एक, राजद का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं

