झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल पर किया पलटवार,कहा सोरेन परिवार पर आरोप लगाने से पहले अपनी संपत्तियों का करे खुलासा
रांची :पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के द्वारा हेमंत सोरेन और सोरेन परिवार पर108 बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप का झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पलटवार किया है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और सोरेन परिवार की संपत्तियों के बारे में बोलने से पहले बाबूलाल मरांडी को अपनी संपत्तियों के बारे में बताना चाहिए। उनके पास कहां कहां बेनामी संपत्ति है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास बाबूलाल का पूरा जन्मकुंडली है और समय आने पर उसे उजागर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुरुजी के पास करोड़ों आदिवासी मूलवासी और अल्पसंख्यकों का आशीर्वाद प्राप्त है। उनपर इल्जाम लगाने से सोरेन परिवार का कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार पर आरोप लगाने वाले बाबूलाल के पास कौन सा दस्तावेज है और उसका माध्यम क्या है। इस खेल में बाबूलाल मात्र धृतराष्ट हैं ।जबकि संजय कोई और है। बाबूलाल संजय की नजर से देख रहे हैं। श्री भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी के पूर्व की पार्टी झाविमो के छह विधायकों को भाजपा में शामिल कराने के मामले पर ऑडियो प्रेस कान्फ्रेस में उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा के द्वारा तत्कालीन झाविमो के छह विधायकों को करोड़ों रुपए देना का आरोप बाबूलाल ने लगाया था। सात जुलाई 2018 को उसका दस्तावेज दिखाया था। वह दस्तावेज कहां है यह बताना चाहिए। गणेश गंजू को कब और कहां दो करोड़ रुपए दिया गया। अमर बाउरी को एक करोड़ कब दिया था। भाजपा के भाई ठगे जायेंगे यह हम लोगों को बर्दास्त नहीं होगा। यदि छह के लिए 11करोड़ दिया गया तो उसपर सेस टैक्स कितना लगा। श्री भट्टाचार्य ने कहा बाबूलाल के आरोप के मुताबिक शिबू सोरेन को यदि 75 संपतियो का हस्तांतरण नहीं हुआ तो हमलोग बाबूलाल मरांडी की संपत्तियों को खोज खोज कर अपने नाम पर करेंगे। सीबीआई को बताना होगा कि बाबूलाल के पास कौन सा कागजात है।

