नियोजन की मांग को लेकर झामुमो ने चापापुर कोलियरी में किया प्रदर्शन
निरसा। इसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर कोलियरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वरूप तेजा डेवलपर एन्ड कंपनी के खिलाफ स्थानीय को रोजगार देने की मांग को लेकर झामुमो की बैनर तले ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय सदस्य अशोक मंडल कर रहे थे। आंदोलन के पश्चात एक मांग पत्र प्रबंधन को सौपा गया। श्री मंडल ने कहा कि हमारे जल जंगल जमीन पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना लाभ लेकर चली जाती हैं और हमलोग बेघर और प्रदूषण से नई-नई बीमारियों से ग्रसित होकर मरने को मजबूर हो जाते हैं। श्री मंडल ने स्थानीय को कंपनी में नौकरी देने की वकालत करते हुए कहा कि अगर विस्थापित ग्रामीणों को नियोजन नीति के तहत अविलंब न्याय नही मिला तो ग्रामीण कंपनी के कार्यों को बाधित करने के लिए बाध्य होगी। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा व झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के विनोद सिंह, नईम शेख, बबलू रवीवस, रोहू शेख, वीरेंद्र, अटल, राजू झा, भोला साहनी, गिरधारी मंडल, शैनल मंडल, निमाई गोराई, लखीराम, अली मोहम्मद, इमामुद्दीन, अविनाश सोरेन, शिवलाल सोरेन, विनोद मरांडी, सेवक मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

