झामुमो का दावा, 24 में से 11 जिले में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा,हेमंत सोरेन फिर से बनेंगे सीएम
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में जनता ने झामुमो,कांग्रेस गठबंधन को सबसे अधिक आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि 24 जिले में 11 जिले में बीजेपी का खाता तक नहीं खुला है। ये आंकड़े बता रहा है कि हमलोग दो तिहाई से सरकार बना रहे हैं।
राजमहल,बोरियों,बरहेट,पाकुड़,महेशपुर,शिकारीपाड़ा, नाला,दुमका,जामा,जरमुंडी में कड़ा संघर्ष,गोड्डा,कांके,सिल्ली,लोहरदगा में संघर्ष कड़ा संघर्ष है।इसके अलावा रामगढ़,हजारीबाग,चतरा,राजधनवार,धनबाद,बोकारो में भी कड़ा संघर्ष है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 55प्लस का आंकड़ा हमलोग पार करेंगे और हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के सीएम बनेंगे।

