झामुमो केंद्रीय कार्य समिति की बैठक शुरू,पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन मौजूद
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्य समिति की बैठक स्थानीय सोहराय भवन में चल रही है। बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन,सीएम हेमंत सोरेन सहित झामुमो के एमपी, एमएलए और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। बैठक में संगठन मजबूती,सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई है। इसके अलावा हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा विकास योजनाओं की प्रगति और आगे की योजना पर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में विपक्षी दल भाजपा के सवालों का कैसे जवाब देना है,पार्टी की आगे की क्या रणनीति होगी,आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति कैसे और भी मजबूत होगी,इनसभी विषयों पर चर्चा हुई है।
बैठक में केंद्रीय महासचिव बिनोद पाण्डेय,राज्यसभा सांसद महुआ माजी, नलीन सोरेन,खूंटी झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद सहित कई पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

