झामुमो की घोषणा, हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा हर साल तीस हजार रुपये
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के द्वारा जनता को मुफ़्त की रेवड़ियाँ बांटने का सिलसिला शुरू हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो के द्वारा मुख्यमंत्री मांईयां सम्मान योजना को मात देने के लिए गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा किया और उसका फार्म भी भरवाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब झामुमो इसके ऊपर भी बड़ी घोषणा कर दिया है। झामुमो सम्मान योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर साल तीस हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन अगली सरकार हेमंत सोरेन की बनने के बाद यह योजना लागू कर दिया जाएगा। झामुमो सम्मान योजना के तहत यह पैसा दिया जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मां-बहनों को दी जाने वाली सम्मान राशि को लेकर नई घोषणा की है। मोर्चा ने कहा कि राज्य में दोबारा हेमंत सरकार बनने पर हमारा यह संकल्प है कि झारखंड की हर मां-बहन को जेएमएम सम्मान योजना के जरिये हर महीने की 1 तारीख को 2,500 रुपये दी जायेगी। यानी 1 साल में उन्हें मिलने वाली सम्मान राशि 30,000 हजार रुपये होगी।
पार्टी ने जेएमएम सम्मान योजना को लेकर नया नारा भी दिया है। “तीर-कमान” करेगा सत्कार, हर माता-बहना को हर साल ₹30 हजार। पार्टी ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी बहनों के सशक्तिकरण की दृढ़ प्रतिज्ञा है।