जेएमएम और कांग्रेस की जोड़ी ने राज्य का हाल बेहाल कर दिया : सुदेश महतो

रांची : हेमंत सरकार ने जनादेश का अपमान कर जनता को सिर्फ छलने का काम किया है। इन्हें पिछले पांच सालों में जनता की याद तक नहीं आई और चुनाव सामने देख फिर लोगों को भ्रामित करने में जुट गए हैं। जनता इनकी वादाख़िलाफियों का जवाब अपने मताधिकार से देगी।

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही। इस दौरान मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डाड़ी प्रखण्ड के रिझु चौधरी और दिवाकर महतो के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और माण्डू मुखिया अनिता देवी और छोटेलाल भुइयाँ के नेतृत्व में भुइँया समाज के कई लोगों ने पार्टी के सदस्यता ग्रहण की। जेएमएम और कांग्रेस की जोड़ी ने राज्य का हाल बेहाल कर दिया। युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग समेत समाज का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है। सरकार के आचरण से त्रस्त जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। सैकड़ों वादों की पोटली लेकर सत्ता में आई इस सरकार ने अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया।राजनीति एक जवाददेह विषय है। सरकार इस जवाबदेही का निर्वहन नहीं कर पाई। युवाओं को नौकरी के नाम पर बरगला कर इन्होंने उनका मत हासिल किया और सत्ता पर काबिज हो गए लेकिन पांच साल से युवा अपने हक अधिकार के लिए सड़कों पर है। सरकार का युवाओं से वादा नौकरी का था लेकिन उन्हें केवल लाठियां ही मिली। जनता इनके द्वारा किए गए वादों और कार्यों का मूल्यांकन करेगी।

सुदर्शन भुइयां बालसागरा मुखिया, छोटेलाल भुईयां मांडू मुखिया, पांचू भुईयां हेसालौंग मुखिया, रिशु नाथ चौधरी बलसगरा, दिबाकर महतो, हुवे,मिथुन भुईयां, विजय राय, विनोद राय, बादल राय, अनिल प्रजापति, जगरनाथ भुइयां, अमन भुइयां, राजू भुईयां, दिलिप प्रजापति, विक्रम कुमार, राजेश्वर भुईयां, छोटन राय, भिखराज भुईयां, सरभु भुईयां, मदन राय, रवि प्रजापति, उमेश महतो , मांडू चट्टी मुखिया श्रीमती अनिता देवी पति छोटेलाल, बालेश्वर भुईयां, लालमोहन कुमार, जगेश्वर भुईयां, गोपी भुईयां, छोटन भुईयां, सीटन भुईयां,सोनू कुमार , कुन्दन कुमार, चरका भुईयां, उपेन्द्र भुईयां,मनोज महतो शंकर गंजू, नीतिश कुमार, कृष्णा कुमार, शैलेश महतो, पप्पु कुमार, रामदेव भुईयां, बबलु भुईयां, अजय भुईयां, विकाश कुमार, राजेश महतो, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, आयुश कुमार, रितिक ठाकुर, अमन बिरहोर समेत अन्य कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *