जेएमएम और कांग्रेस का दावा,खूंटी में इस बार डेढ़ लाख वोटो से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे
खूंटी: खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। यहां पर कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए से अर्जुन मुंडा और इंडी गठबंधन से कालीचरण मुंडा के बीच होने वाला है।
चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी पार्टी अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है।
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस इस बार इंडी गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा कर रही है। जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछली बार तो धोखे से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को हरा दिया था।लेकिन इस बार डेढ़ लाख वोटो से जीत दर्ज करेंगे। यही नहीं इस फेज में सभी चारों सीटों पर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि चौथे चरण में होने वाले चारों सीटों पर हम लोगों की जीत होगी। यही नहीं आने वाले पांचवें और छठे चरण के चुनाव में भी इंडी गठबंधन की जीत होगी। पूरे भारत की बात करे तो एनडीए को मात्र 84सीटें मिलने वाली है। इस आशंका से पीएम मोदी सहित बीजेपी के अन्य कद्दावर नेता का दिमाग काम नहीं कर रहा है।