जेएमएम का आरोप,बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का टूल किट की तरह कर रही यूज
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीम भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है और बीजेपी झारखंड में हारने जा रही है। इसका डर भाजपा को सता रही है। इसलिए वे अपने केंद्रीय जांच एजेंसियों का यूज टूलकिट की तरह कर रही है।
चुनाव के समय में ईडी की छापेमारी हो रही है। जबकि इसका कोई नतीजा अबतक के छापेमारी में नहीं निकला है।
सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए यह सब कदम उठाए जा रहा है।पॉलिटिकल मोटिवेशन के तहत यह हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में हाईकोर्ट में जो टिप्पणी दी है कि प्रथम दृष्टया कहीं से कोई साक्ष्य नहीं है। यह एक मन गढ़ांत कहानी है। चुनाव में आज बीजेपी परिवारवाद पर कुछ नहीं बोल नहीं पा रही है। साथ ही घुसपैठ पर भी अब चुप है। क्योंकि बीजेपी के अंदर ही घुसपैठ है। केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए कि बाहर से कैसे लोग भारत में आ रहे हैं। बांग्लादेश के साथ में अंदरूनी कोई समझौता तो नहीं हुआ है। बीजेपी इस चुनाव में कोई सार्थक मुद्दा लेकर हुए लोगों के बीच में नहीं जा रही है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी सहित तमाम केंद्रीय एजेंसियों का खुलकर यूज कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह चुनावी भाषण में अपनी भाषा का इस्तेमाल कर रही है यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा तमाम तरह की ताकत यूज कर रही है। लेकिन जनता बीजेपी के खिलाफ है और यह चुनाव बीजेपी हारने जा रही है।
उन्होंने कहा कि हतोत्साहित भाजपा को एक मीडिया ही सहारा है जीत दर्ज करवाने के लिए।