प्रभार में झारखंड का अफसर तंत्र, 128 आईएएस में 10 को प्रभार पर प्रभार
रवि
रांची। झारखंड में पूरा तंत्र प्रभार में चल रहा है। राज्य में फिलहाल 128 आईएएस कार्यरत हैं। इसमें से सिर्फ 10 आईएएस के पास दो से तीन क्रीम विभागों का प्रभार है। बाकी सब मेन स्ट्रीम टीम से बाहर हैं। राजीव अरुण एक्का के पास होम डिपार्टमेंट के अलावा सीएम के प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव का प्रभार है। वंदना डाडेल के पास दो महत्वपूर्ण क्रीम विभाग हैं। उनके पास कार्मिक के अलावा कैबिनेट का अतिरिक्त प्रभार है।
इसी तरह अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर एल खियांगते के पास भू राजस्व के साथ वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार है। सुनील कुमार के पास भवन निर्माण के साथ पथ निर्माण विभाग का भी प्रभार है। विनय चौबे नगर विकास सचिव होने के साथ-साथ सीएम के सचिव और उत्पाद विभाग के सचिव की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। इसी तरह मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग और ग्रामीण कार्य विकास के सचिव हैं । केके सोन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव होने के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव के प्रभार में हैं ।प्रशांत कुमार के पास जल संसाधन के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेवारी है।
सबसे क्रीम विभाग खान एवं भूतत्व के साथ उद्योग विभाग की जिम्मेवारी पूजा सिंघल पर है। अमिताभ कौशल पर्यटन कला संस्कृति के साथ साथ आपदा विभाग के भी सचिव हैं। इसके अलावा अजय सिंह वित्त,अरुण कुमार सिंह स्वास्थ्य ,हिमानी पांडे खाद्य आपूर्ति विभाग, राहुल शर्मा स्कूली शिक्षा, अबू बकर सिद्दीक कृषि विभाग ,केके खंडेलवाल उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इसमें सबसे खास बात यह है कि किसी भी प्रमोटी आईएएस को जो सचिव रैंक के हैं, उन्हें किसी विभाग की जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है।

