झारखंड की डीवीसी पर निर्भरता होगी कम, जैना मोड़ लीलो ट्रांसमिशन लाइन को मिला फॉरेस्ट क्लीयरेंस
रांचीः अब झारखंड की डीवीसी पर निर्भरता कम होगी। उर्जा संचरण निगम का महत्वाकांक्षी योजना जैना मोड़ लीलो ट्रांसमिशन लाइन को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने अगले छह माह में इसे पूरा करने का निर्देश दिया है। यह लाइन करीब 21 किलोमीटर की है और इसमें करीब 12 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। जैना मोड़-पीटीपीएस-गोविंदपुर लीलो ट्रांसमिशन लाइन सीधे तौर पर टीटीपीएस से जुड़ेगा. इतना ही नहीं इसे भविष्य में पीटीपीएस पावर प्लांट से जोड़ने की भी है. ताकि पीटीपीएस से मिलने वाली बिजली भी इससे ली जा सके. एक लाइन से तीन लाइन निकलेगी, जो जैन मोड़, पेटरवार और चंदनक्यारी तक जाएगी. चंदनक्यारी और पेटरवार ग्रिड से यह लाइन जुड़ेगी, जहां से पावर सप्लाई होगी. इस लाइन के बनने से जैना मोड़, बोकारो, पेटरवार, चंदनक्यारी का बड़ा क्षेत्र डीवीसी कमांड एरिया से मुक्त हो जाएगा.

