झारखण्ड के गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा : राजीवरंजन

निबंधित गौशालाओं को समृद्ध के लिए एक करोड पचीस लाख पचहत्तर हजार रूपए का चेक वितरित

रांची :झारखण्ड के निबंधित गौशालाओं को समृद्ध बनाने के दृष्टिकोण से उनके लंबित आधारभूत सरंचना मद एवं पोषित गौमाताओं के भरण-पोषण हेतु मद के अन्तर्गत कुल एक करोड पचीस लाख पचहत्तर हजार रूपए का चेक राज्य की गौशालाओं को वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने की। उपस्थित गौशालाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए झारखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उनका यह अनवरत् प्रयास है कि झारखण्ड राज्य की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसी कडी में गौशालाओं को आधारभूत संरचना मद में कुल राशि 43,40,079 रूपए का चेक ( सदगुरू सदाफल देव आदर्श गौशाला, लातेहार की राशि कुल रूपए 20,78,286/- , तथा कलकता पिंजरापोल हजारीबाग को कुल रूपए 22,61,793/- का चेक ) का वितरण किया गया। जिससे गौशालाओं को सरकारी मदद देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रयास किया जा सके। सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों से यह अनुरोध भी किया गया कि गौशालाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में यदि कोई युक्तिसंगत प्रस्ताव हो यथा हाई मास्ट लाइट, गोबर गैस इकाई, गोबर एवं गोमूत्र आधारित उद्यम, देशी गोमाताओं के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु, गो अभ्यारण्य इत्यादि तो झारखण्ड गो सेवा आयोग को उपलब्ध कराया जाए जिससे उसकी तकनीकी एवं वित्तीय मूल्याकंण सह समीक्षोपरान्त अनुदान की राशि दी जा सके।

       इसी प्रकार देशी गो पशुओं की तस्करी के क्रम में प्रशासन द्वारा जब्त गोमाताओं के भरण-पोषण हेतु प्रावधानित राशि के अन्तर्गत कुल चार गोशालाओं को कुल रूपए 82,35,500/-  (पारंपरिक गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र, पलामू को 5,84,000 रूपए, बैद्यनाथ धाम गौशाला, देवघर को 16,97,250 रूपए, कोडरमा गौशाला को 24,27,250 रूपए तथा कलकता पिंजरापोल हजारीबाग को 35,27,000 रूपए का चेक) राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया।

       अनुदान सह चेक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री राजू गिरी जी ने कहा कि पूर्व की सरकार के नेक इरादों की बदौलत आज झारखण्ड तरक्की की राह पर अग्रसर है। पिछले एक दशक में पूर्व की सरकार ने झारखण्ड की गौशालाओं की जो अनदेखी की है उसे वर्तमान की सरकार पूरा कर रही है जिसका परिणाम है कि विगत एक वर्ष में तीन करोड़ से भी अधिक की मदद कर गौशालाओं को सशक्त बनाया गया है। उन्होनें सभी उपस्थित गौशालाओं के प्रतिनिधियों से गौमाता के सरंक्षण एवं संवर्द्धन हेतु उचित प्रस्ताव एवं कदम उठाने की अपील की। आयोग के निबंधक डा० मुकेश मिश्रा ने गौशालाओं को तकनीकी रूप से समेकित प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन सचिव डा० संजय प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन झारखण्ड गो सेवा के पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा० प्रभात कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम में पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा० जय कुमार तिवारी एवं आयोग के अन्य कर्मी तथा भारी संख्या में निबंधित गौशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *