झारखंडी और झारखंडियत की जीत हुई है: सीएम
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मांडर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की की जीत पर उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि आज फिर झारखंडी और झारखंडियत की जीत हुई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि धनबल, झूठ, छल, अहंकार और शोषण की राजनीति को फिर चौथे उप चुनाव में मांडर की जनता ने चारों खाने चित कर दिया. गंठबंधन की युवा उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को अनेक-अनेक बधाई. उन्होंने मांडर की जनता को भी गंठबंधन की उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए धन्यवाद दिया

