झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड पर 125 करोड़ का है आयकर बकाया
रांचीः झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड पर 2017-18 और 2019-20 का कुल 125 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है। इसी प्रकार रांची के आलम नर्सिंग होम पर 2011-12 से 2020 21 तक की अवधि का पांच करोड़ रुपये का बकाया था जिसमें से नर्सिंग होम ने 69 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। राजगीर कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग का 4.2 करोड़ों रुपये का बकाया था, जिसमें से इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 70 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। केडी सिंह पोल्ट्री पर आयकर का 4.25 करोड रुपये का बकाया होने पर नोटिस जारी किया गया था। भुगतान नहीं करने पर इसके निदेशक राजेश सिंह और दीपक सिंह के बैंक खाते को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है।

