झारखंड उलगुलान संघ सुबोध पूर्ति को खूंटी से प्रत्याशी बनाने का लिया फैसला,24 को नामांकन
खूंटी: कोईल कारो जनसंगठन, पारम्परिक स्वशासन समिति तथा मुंडारी खूंटकट्टी एवं भुईंहरी परिषद के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को कुंजला में झारखण्ड उलगुलान संघ के केन्द्रीय समिति की बैठक संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में आदिवासी एवं मूलवासियों के हित को लेकर संघर्षरत जनसंगठनों द्वारा प्रत्याशी देना जरूरी है, क्योंकि वर्तमान समय की राजनीति सिर्फ सत्ता पर कब्जा करने का किया जा रहा है। जनमुद्दों से उन्हें कोई मतलब नहीं है। आदिवासी अस्तित्व, अस्मिता, पहचान, परम्परा, व्यवस्था तथा जल-जंगल-जमीन के मालिकाना हक, सरना कोड, डिलीस्टिंग एवं भूमि बैंक आदि विषयों पर खूंटी लोकसभा चुनाव लड़ा जाना चाहिए।
इसी के मद्देनजर, आज सर्वसम्मति से खूंटी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी देने का निर्णय लिया गया और झारखण्ड आन्दोलनकारी सुबोध पूर्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में किया गया तथा 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया जाएगा।

