सिटी बसों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने का झारखंड यात्री संघ ने किया विरोध
रांची : झारखंड यात्री संघ ने एक बार फिर सिटी बसों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूली का मुद्दा उठाया है । यात्री संघ के अध्यक्ष प्रेम मित्तल ने बताया कि 6 महीना पूर्व अक्टूबर महीना में झारखंड यात्री संघ का प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से बात की थी और उप नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा था । मांग पत्र में सभी बसों में निगम द्वारा निर्धारित भाड़ा का चार्ट लगाने , कर्मचारियों को वर्दी पहने ,रूट का प्रदर्शन , फर्स्ट एड बॉक्स आदि की मांग की थी । वार्ता उपरांत नगर निगम ने मीडिया के समक्ष घोषणा की थी कि यात्री संघ की सभी मांगे जायज है और एक सप्ताह में इस पर अमल किया जाएगा।
श्री मित्तल ने अफसोस जाहिर किया कि 6 महीना बीतने पर भी किसी सुझाव पर अमल नहीं हो सका है। सिटी बसों द्वारा आज भी मनमाना भाड़ा वसूला जा रहा है। वर्दी और फर्स्ट एड बॉक्स आज भी नहीं है। निगम द्वारा निर्धारित भाड़ा का चार्ट आज भी किसी भी सिटी बस में नहीं लगा है। झारखंड यात्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम मित्तल ने इस संदर्भ में आज नगर आयुक्त श्री मुकेश कुमार को सारी बातों की जानकारी दी । व उनसे आग्रह किया कि वे स्वयं इस विषय को देखें । नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं इस विषय को देखेंगे।

