झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा की फिजिकल फिटनेस टेस्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर संशोधित कैलेंडर भी जारी किया गया है. इस संशोधित कैलेंडर के तहत उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा की फिजिकल फिटनेस टेस्ट अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी. वहीं जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की गई है.
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा जून महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी की गई है. रिम्स में ए- श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह और रिजल्ट जुलाई प्रथम सप्ताह में दे दिया जाएगा. वहीं इंटर स्तर पर कंप्यूटर नाॅलेज और हिंदी टाइपिंग योग्यता पद के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह, रिजल्ट सितंबर तीसरा सप्ताह में जारी किया जाएगा. इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की लिखित परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी. रिजल्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकेगा.मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा लिखित परीक्षा अगस्त के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी. रिजल्ट सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी करने की संभावना है. तकनीकी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की लिखित परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगी और परिणाम सितंबर महीने के अंतिम तक जारी किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *