झारखंड की पॉलिटिक्स रायरपुर शिफ्ट, 32 एमएलए रायपुर रवाना, कांग्रेस के12, झामुमो के 19 और राजद के एक विधायक हैं शामिल
रांचीः झारखंड की पॉलिटिक्स अब रायपुर शिफ्ट हो गई है। सभी विधायक रायपुर के माइफेयर रिर्सोट में ठहरेंगे।यह छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा रिर्सोट है। इसमें 24 कमरे बुक कराए गए हैं। यह रिर्सोट रायपुर के नवा रायपुर में हैं। इससे पहले दो बसों से 32 विधायक रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जिसमें कांग्रेस के 12, झामुमो के 19 और राजद के एक विधायक शामिल हैं। इससे पहले दोपहर 12ः30 बजे तक सभी विधायक सीएम आवास पहुंचे। यूपीए के विधायक इंडिगो के 72 सीटर विशेष विमान से रवाना हुए।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और संतोष पांडे भी विधायकों संग रायपुर गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों के पहुंचने को लेकर पूरी तैयारी की गई है। वहां विधायकों को एयरपोर्ट से बसों के जरिए नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट ले जाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार रिसॉर्ट में 30 और 31 अगस्त की बुकिंग की गई है। वहीं कैबिनेट मंत्रियों को रांची में ही रहने को कहा गया है। इसकी वजह यह बताई जा रही है एक सितंबर को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। ऐसा गठबंधन में किसी प्रकार की टूट से बचने के लिए किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां किसी तरह की अन्य गतिविधि पर आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी। इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से भाजपा गैर-भाजपा सरकारों को डिस्टर्ब करने में लगी है, ऐसे में आत्मरक्षा के लिए विधायकों को कहीं ले जाना गलत है क्या? कहा कि भाजपा सीबीआई, ईडी, आईटी का इस्तेमाल करके हमेशा गैर-भाजपा शासित राज्यों को डिस्टर्ब करती है. और तो और, विधायकों को तोड़ने में भी लगी रहती है. हम जो भी कदम उठ रहे हैं, वह आत्मरक्षा के लिहाज से उठा रहे हैं.

