झारखण्ड मैथिली मंच ने कोजगरा एवं लक्ष्मी का किया सामूहिक पूजन
रांची: झारखण्ड मैथिली मंच के कार्यालय बाबा विद्यापति दलान पर आश्विन शरद पूर्णिमा के अवसर पर मिथिला का महान पर्व कोजगरा एवं लक्ष्मी पूजन सामूहिक रूप से किया गया । सर्व प्रथम विद्यापति रचित गोसाओनिक गीत “जय जय भैरवि असुर भयाऊनि” के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तदुपरांत पारंपरिक विधि विधान से पूजन सम्पन्न हुआ । अंत में पान मखान एवं मिठाई बांटी गयी। समारोह में अध्यक्ष बिनय कुमार झा, महासचिव बैद्यनाथ झा, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार झा सहित काफी संख्या में सदस्य एवं आमंत्रित अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय कुमार झा, ब्रज कुमार झा, नन्द किशोर महतो, नर्मदेश्वर झा, मोहन झा ‘पडोसी’, सुधीर कुमार झा (आईपीएस), कैलाश नझा, शिवा नन्द झा,चन्द्र नाथ झा, आनंद कुमार ठाकुर, दया शंकर चौधरी, गुणा नन्द झा ,आदित्य नाथ मिश्र, नारायण तिवारी, सुकुमार झा, नरेश झा, संतोष कुमार झा आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सहयोग किया, धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

