झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने खूँटी जिले का किया दौरा

खूंटी: झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति द्वारा शनिवार को खूँटी जिले का दौरा किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य-सह विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोनगाड़ी द्वारा परिसदन के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में समिति के सदस्य-सह- खूंटी विधायक राम सूर्या मुण्डा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ होने से पूर्व उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम द्वारा माननीय सदस्यों का स्वागत किया गया।
बैठक में समिति द्वारा जिले में लंबित अनागत प्रश्नों के समाधान और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इनमें मुख्य रूप से ग्रामीण कार्य विभाग के तहत सड़क निर्माण, विशेष प्रमंडल के तहत पुल निर्माण, शिक्षा विभाग के तहत विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार, अबुआ आवास के लाभुकों को ससमय किस्त की राशि का भुगतान, स्वास्थ्य विभाग प्रबंध समिति की नियमित बैठक समेत अन्य मामलों से जुड़े अनागत प्रश्नों के आलोक में किए गए कार्रवाई की जानकारी ली गई।
समिति द्वारा कहा गया कि इन दिनों हाथियों का प्रकोप बढ़ गया है, हाथियों द्वारा खाद्यान्न के कारण लोगों के घरों को छतिग्रस्त किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए खाद्यान के रख रखाव हेतु गोदाम निर्माण कराने की आवश्यकता है, साथ हीं लोगों को दिए जाने वाले मुआवजा राशि में वृद्धि करने एवं हाथियों के खाने पीने के लिए अलग से कॉरिडोर निर्माण करने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी संग चर्चा की गई, समिति द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया, जिससे सरकार के स्तर से अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। वहीं जन जातिय समेत अन्य क्षेत्रीय भाषा की विद्यालयों में पढ़ाई के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया। अल्पसंख्यक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को साइकिल, पोशाक समेत अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए भी विभाग को पत्राचार करने को कहा गया।
इसके अलावे जिले में अन्य संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की अद्यतन स्थिति, क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भूमि संरक्षण विभाग के तहत तालाब निर्माण और अनुदान पर पंप सेट का लाभ, मत्स्य विभाग के तहत मछली पालन, प्रशिक्षण और स्पॉन वितरण समेत अन्य विभागों से जुड़े सब्सिडी और अनुदान पर सरकारी लाभ देने को लेकर प्रचार प्रसार कराने को कहा गया, जिससे लोग जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
वहीं विद्युत विभाग के तहत राज्य सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए उपभोक्ताओं को दिए जा रहे 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी फ्लेक्स होडिंग्स लगवाने, साथ हीं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली का मीटर अनिवार्य रूप से रहे, यह कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सुनिश्चित करें। जिससे विद्युत चोरी को भी रोका जा सके और उपभोक्ता भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठा सके।

खराब पड़े जल मीनार को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया गया। रेवेन्यू विभाग की समीक्षा के दौरान कहा गया कि सीएनटी जमीन खरीद बिक्री में पूरे नियम कानून का पालन हो, दाखिल खारिज समेत अन्य किसी भी प्रकार की आमजनों की समस्याओं का अंचल कार्यालय स्तर से त्वरित निष्पादन सुनिश्चित हो।
समिति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें और विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुँच को अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक के अंत में अनुमण्डल पदाधिकारी खूँटी सुश्री दीपेश कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त हुई।
इस बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसडीपीओ खूँटी, सिविल सर्जन, डीसीएलआर, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला अभियंता, उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत समेत अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *