झारखंड हाइकोर्ट ने खनन पट्टा मामले में सरकार से मांगा जवाब
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने खनन पट्टा मामले में सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने कहा है कि इस मामले में पूरी जानकारी कोर्ट को उपलब्ध करायी जाये. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सीएम के नाम पत्थर खदान का पट्टा एलॉट होने का मामला सामने आया था. इस मामले में हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट ने इस मामले पर महाधिवक्ता से भी जवाब तलब करने का आदेश दिया है.अदालत ने मुख्यमंत्री समेत सभी को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन एवं जस्टिस एस एन प्रसाद की खंडपीठ ने मुख्यमंत्री के नाम नोटिस जारी करते हुए पूछा कि आपने अपने पद का दुरुपयोग क्यों किया, वहीं डीसी मामले में संज्ञान लेते हुए अदालत ने कहा झारखंड उच्च न्यायालय के रहते कोई भी अधिवक्ता असुरक्षित महसूस नहीं कर करें । बताते चलें कि झारखंड हाइकोर्ट में सीएम के किलाफ 11 फरवरी को जनहित याचिका दायर की गयी थी.