झारखंड हाईकोर्ट ने डोभा निमार्ण मामले में एजी से मांगा मंतव्य
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में डोभा निर्माण मामले की सुनवाई हुई। इसमें अदालत ने एजी से मंतव्य मांगा है कि डोभा निर्माण में हुए खर्च की ऑडिटिंग हो सकती है कि नहीं। कोर्ट ने याचिका से संबधित कॉपी याचिकाकर्ता को एजी को देने का भी आदेश दिया है। बताते चलें कि इस मामले में जीना टूडु ने याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने डोभा निर्माण के नाम पर 336 करोड़ रूपये खर्च किये. एसीबी में भी डोभा घोटाले ममाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। अब तक इसकी जांट पूरी नहीं हुई है। अब इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

