झारखंड हाईकोर्ट ने लाला खान हत्याकांड के आरोपी अशरफ अली की जमानत याचिका की खारिज
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के व्यवसायी लाला खान हत्याकांड के आरोपी अशरफ़ अली को ज़मानत देने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चांद की कोर्ट में अशरफ़ अली की ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई। . सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अशरफ़ अली को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी है.इससे पहले लाला खान हत्याकांड के एक अन्य आरोपी डब्लू अंसारी को हाईकोर्ट से बेल मिल चुकी है.

